किसी न किसी भारतीय के पसीने से निर्मित चीजें ही खरीदे: मोदी..
वाराणसी/नई दिल्ली, अमेरिका द्वारा आयात शुल्क पर 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी का जिक्र किये बगैर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने की अपील की। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आये श्री मोदी ने शनिवार को यहां एक जनसभा में कहा, “जो लोग देश का भला चाहते हैं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के नेता हों या आम नागरिक, सभी को स्वदेशी का संकल्प लेना चाहिये। हमें ऐसी वस्तुएं खरीदनी चाहिए जो किसी भारतीय के परिश्रम पसीने से निर्मित हों। ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ उत्पादों को बढ़ावा देना होगा। घर में उपयोग होने वाला प्रत्येक सामान स्वदेशी होना चाहिये।” उन्होंने कहा कि वर्तमान में विश्व अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में व्यापारी भाइयों को संकल्प लेना होगा कि वे केवल स्वदेशी सामान ही बेचेंगे। दीपावली और विवाह के अवसर नजदीक आ रहे हैं। इस दौरान स्वदेशी वस्तुओं को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए। स्वदेशी का भाव ही भारत का भविष्य तय करेगा और विकसित भारत का सपना साकार होगा। प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि हमें स्वदेशी सामान खरीदने और अपने घरों को स्वदेशी वस्तुओं से सजाने का मंत्र अपनाना होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal