सिंगापुर कर प्राधिकरण ने इंफोसिस पर 66 लाख रुपये का जुर्माना लगाया…

नई दिल्ली, 15 अगस्त । सिंगापुर के अंतर्देशीय राजस्व प्राधिकरण ने बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी इंफोसिस पर 97,035 सिंगापुर डॉलर (66 लाख रुपये से ज्यादा) का जुर्माना लगाया है।
इंफोसिस ने गुरुवार को शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसको इस संबंध में 13 अगस्त को नोटिस मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार से साझा किए गए आंकड़ों में बताया है कि सिंगापुर के अंतर्देशीय राजस्व प्राधिकरण ने 97,035.9 सिंगापुर डॉलर का जुर्माना लगाया है, जो अप्रैल से जून की अवधि के लिए सिंगापुर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की भुगतान से संबंधित है। जुर्माना वसूले जाने का कंपनी की वित्तीय स्थिति, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं है।
इंफोसिस भारत की एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी है। ये कंपनी सूचना प्रौद्योगिकी, व्यवसाय परामर्श और आउटसोर्सिंग सेवाएं प्रदान करती है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु, भारत में स्थित है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal