Sunday , November 23 2025

ऑस्ट्रेलिया ने 1.3 करोड़ नमूनों की सुरक्षा के लिए खोला जैव विविधता केंद्र…

ऑस्ट्रेलिया ने 1.3 करोड़ नमूनों की सुरक्षा के लिए खोला जैव विविधता केंद्र…

कैनबरा, 15 अगस्त । ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी ने 1.3 करोड़ से अधिक जैव नमूनों की सुरक्षा के लिए एक जैव विविधता केंद्र खोला है।

कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (सीएसआईआरओ) द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, राजधानी कैनबरा में डायवर्सिटी नामक नया भवन ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय वन्यजीव संग्रह और ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय कीट संग्रह को एक ही स्थान पर तापमान-नियंत्रित, बुशफायर और कीट-प्रतिरोधी कक्षों में समहित करता है।

जैव विविधता केंद्र में आस्ट्रेलिया एवं पापुआ न्यू गिनी के पक्षियों का विश्व का सबसे बड़ा संग्रह, कीटों का एक विशाल संग्रह तथा 150 वर्षों से संरक्षित अन्य नमूने मौजूद हैं जिनका उपयोग जैव सुरक्षा, संरक्षण, जलवायु लचीलापन और पर्यावरण प्रबंधन में सहायता के लिए किया जाता है।

सीएसआईआरओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग हिल्टन ने कहा, “ये एक छिपे हुए शक्ति केंद्र हैं जो कीटों की घुसपैठ पर नज़र रखने से लेकर नई प्रजातियों की खोज करने और ऑस्ट्रेलिया के मूल पारिस्थितिकी तंत्र की आनुवंशिक विविधता को समझने तक सभी बातों में सहायता प्रदान करते हैं।”

सीएसआईआरओ के अनुसार, उन्नत जीनोमिक्स एवं डिजिटलीकरण प्रयोगशालाओं से सुसज्जित, नौ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (5.9 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का यह केंद्र पूरे विश्व के शोधकर्ताओं एवं वैज्ञानिकों को डीएनए प्राप्ति, उच्च रिज़ॉल्यूशन चित्र लेने और डेटा साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा।

सीएसआईआरओ एवं शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से वित्त पोषित यह परियोजना 2022 में शुरू हुयी थी जिसके निर्माण में दो साल से थोड़ा अधिक समय लगा तथा 1.3 करोड़ नमूनों को स्थानांतरित करने में एक और वर्ष लगा।

सियासी मियार की रीपोर्ट