Sunday , November 23 2025

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में छह दिन में 24 सैनिकों को मारने का दावा किया बलोच राजी आजोई संगर ने….

पाकिस्तान के बलोचिस्तान में छह दिन में 24 सैनिकों को मारने का दावा किया बलोच राजी आजोई संगर ने….

क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, बलोच राजी आजोई संगर (बीआरएएस) ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने 10 से 15 अगस्त के बीच बलोचिस्तान में 71 हमले किए। इन हमलों में 24 पाकिस्तानी सैनिक और पांच संघीय सरकार समर्थित एजेंट मारे गए और कई अन्य घायल हुए। बीआरएएस के प्रवक्ता बलोच खान ने मीडिया बयान में कहा कि समूह ने कई जिलों में समन्वित अभियानों में सैन्य शिविरों, काफिलों, पुलिस थानों और तथाकथित मृत्यु दस्ते के सदस्यों को निशाना बनाया।

द बलोचिस्तान पोस्ट ने समूह के प्रवक्ता के हवाले से जानकारी दी कि सबसे बड़ा हमला बसिमा में किया गया। लड़ाकों ने एक सैन्य शिविर पर धावा बोलकर एक कैप्टन सहित कम से कम 13 सैनिकों की हत्या कर दी। इसके अलावा लड़ाकों ने एक लेवी स्टेशन पर भी कुछ समय के लिए कब्जा कर अनेक सरकारी कार्यालयों में आग लगा दी और वाहनों को नष्ट कर दिया।

बीआरएएस ने ग्वादर के न्यू टाउन इलाके में एक सैन्य काफिले को निशाना बनाकर किए गए आईडी विस्फोट की भी जिम्मेदारी ली है। इसमें दो सैनिक मारे गए थे। समूह ने कहा कि उसने क्वेटा, केच, पंजगुर, अवारन, सिबी, डेरा बुगती और नसीराबाद सहित अन्य जिलों में हमले किए। लड़ाकों ने सेना की चौकियों पर रॉकेट और ग्रेनेड लॉन्चर से बमबारी की। बीआरएएस ने पुष्टि की है कि उसका लड़ाका हासिल मुराद उर्फ सरबन बलोच झाओ में एक सैन्य समर्थक सशस्त्र समूह के साथ झड़प में मारा गया।

सियासी मियार की रीपोर्ट