इज़रायली ड्रोन विस्फोट में दो लेबनानी सैनिकों की मौत….

बेरूत, 30 अगस्त । दक्षिणी लेबनान के नक़ौरा शहर में गुरुवार रात एक इज़रायली ड्रोन के गिरने के बाद उसकी जांच कर रहे दो लेबनानी सैनिकों की मौत हो गई जबकि अन्य दो सैन्यकर्मी घायल हो गए। यह जानकारी लेबनानी सेना ने दी।
राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने शुक्रवार को कहा कि इजरायली ड्रोन उस समय गिरा जब वह एक उत्खनन मशीन पर विस्फोटक बम गिराने की कोशिश कर रहा था। एजेंसी ने कहा कि एम्बुलेंस तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने सैनिकों की मौत और दो अन्य के घायल होने पर गहरा दुख व्यक्त किया। लेबनानी कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह चौथी घटना है जिसमें लेबनानी सेना द्वारा लिटानी नदी के दक्षिण क्षेत्र में तैनाती शुरू करने के बाद से सैन्य कर्मियों की मौत हुई है।
27 नवंबर, 2024 से अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच युद्धविराम समझौता प्रभावी है जिसका उद्देश्य एक वर्ष से अधिक समय से चल रहे सीमा पार संघर्ष को समाप्त करना है।
समझौते के बावजूद इजरायली सेना कभी-कभी लेबनान में हमले करती है और दावा करती है कि उनका उद्देश्य “हिजबुल्लाह के खतरों” को समाप्त करना है। इसके अलावा इजरायल ने लेबनान सीमा पर कई प्रमुख स्थानों पर अपनी सेना तैनात किया हुआ है जबकि समझौते में उनकी पूर्ण वापसी का प्रावधान है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal