उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में मुठभेड़ के दौरान पांच आतंकवादी ढेर, छह पुलिसकर्मी घायल…
पेशावर, पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती हमले के बाद हुई मुठभेड़ में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए और छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) सलीम अब्बास कलाची के अनुसार, बन्नू में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार को फेडरल कॉन्स्टैबुलरी लाइन्स (एफसी लाइन्स) के मुख्य द्वार से टकरा दिया। बन्नू उत्तरी वज़ीरिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा से सटा क्षेत्र है।
विस्फोट के बाद पांच आतंकवादी परिसर में घुस गए और कार्यालय की इमारतों पर कब्जा कर लिया। इनमें से एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मौके पर ही मार गिराया।
इसके बाद पुलिस, अर्धसैनिक बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर चार और आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
गोलीबारी के दौरान छावनी थाना क्षेत्र के एसएचओ गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं।
बन्नू के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सज्जाद खान ने जिला मुख्यालय अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की।
डीपीओ कलाची अभियान की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि बन्नू में किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों को कभी भी मुसलमान नहीं कहा जा सकता।’’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal