Sunday , November 23 2025

पीएम मोदी की मां की स्मृति में तुलसी घाट पर पौधारोपण, लोगों में बांटे पौधे..

पीएम मोदी की मां की स्मृति में तुलसी घाट पर पौधारोपण, लोगों में बांटे पौधे..

वाराणसी, 10 सितंबर। पितृपक्ष के अवसर पर तुलसी घाट पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता स्वर्गीय हीराबेन मोदी की स्मृति में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे पौधा वितरण एवं पौधारोपण अभियान के तीसरे दिन यह आयोजन किया गया, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक रामयश मिश्र और भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुई। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी की माता के नाम पर विधिवत तर्पण किया गया। इसके बाद घाट पर तर्पण करने आए श्रद्धालुओं को पौधे वितरित किए गए और तुलसी घाट परिसर में गमलों में पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम संयोजक ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल वाराणसी के सांसद हैं, बल्कि पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने वाले नेता हैं। ऐसे व्यक्तित्व को जन्म देने वाली माता हीराबेन हम सबकी मां समान हैं। उनका जीवन सादगी और संस्कारों का उदाहरण है। उनके प्रेरणादायी योगदान को याद करते हुए पौधारोपण करना वास्तव में पुण्य कार्य है।

भारतीय किसान संघ के महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की माता के नाम पर आयोजित यह कार्यक्रम सभी के लिए भावुक कर देने वाला है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की मां को स्मरण कर पौधा रोपण करना न केवल श्रद्धांजलि है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी सार्थक कदम है। इस अवसर पर प्रभुदत्त त्रिपाठी, हेमंत त्रिपाठी हंडी गुरु, स्वर्ण प्रताप चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सियासी मियार की रीपोर्ट