पिछले माह ईरान और पाकिस्तान से 2,38,700 अफगान वापस लौटे…

काबुल (अफगानिस्तान), 12 सितंबर। अफगानिस्तान शरणार्थी समाधान आयोग ने कहा कि पिछले महीने ईरान और पाकिस्तान से 2,38,700 अफगान वापस लौटे हैं। आयोग के प्रवक्ता अहमदुल्लाह वसीक ने पिछले दिनों जारी बयान में कहा, अफगानों की जबरन वापसी जारी है और सिर्फ एक महीने में 2,38,700 लोग वापस आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उनके पुनर्वास का इंतजाम कर रही है।
द काबुल टाइम्स की रिपोर्ट में प्रवक्ता के हवाले से बताया गया कि कई लोग अब इस्लामिक अमीरात से आश्रय, रोजगार, बच्चों की शिक्षा और खोई हुई संपत्ति के लिए सहायता सहित अपनी तत्काल जरूरतों को पूरा करने का आग्रह कर रहे हैं। आयोग ने आश्वासन दिया कि प्रमुख क्षेत्रों में वापस लौटने वालों के लिए सेवाओं और सहायता में सुधार के प्रयास जारी हैं। पड़ोसी देशों, विशेष रूप से ईरान और पाकिस्तान से अफगान प्रवासियों और शरणार्थियों की बड़े पैमाने पर वापसी के बाद से इस्लामिक अमीरात ऑफ अफ़गानिस्तान ने उनकी तत्काल और दीर्घकालिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कई उपाय किए हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal