मेक्सिको सिटी में गैस टैंकर विस्फोट से 57 घायल, 19 की हालत गंभीर…

मेक्सिको सिटी, 12 सितंबर । मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी बुधवार को भयावह हादसे का गवाह बनी, जब एक गैस टैंकर ट्रक हाईवे पर पलटने के बाद भीषण विस्फोट से फट गया। इस हादसे में कम से कम 57 लोग घायल हो गए, जिनमें से 19 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में आग और धुएं का विशाल गुबार छा गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
राजधानी के दक्षिणी हिस्से में हुए इस विस्फोट ने आसपास के क्षेत्र को दहला दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सड़क पर धधकती आग, भागते लोग और चीख-पुकार की आवाजें साफ सुनी जा सकती हैं। एक वीडियो में दो लोग गंभीर रूप से झुलसे हुए दिखाई दिए, जिनके कपड़े शरीर से चिपक गए थे और हालत बेहद दर्दनाक थी।
मेक्सिको सिटी की मेयर क्लारा ब्रुगाडा ने इस घटना को ‘इमरजेंसी’ घोषित करते हुए बताया कि धमाके में 18 वाहन जलकर खाक हो गए। उन्होंने राहत की बात यह कही कि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। घायलों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जांच और कंपनी पर सवाल
सरकार के सचिव सेसर क्राविओटो ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। हादसे वाली जगह पर ऊर्जा कंपनी ‘सिल्जा’ का लोगो दिखाई देने की बात सामने आई, लेकिन कंपनी के एक अधिकारी ने दावा किया कि यह उनका वाहन नहीं था क्योंकि उनका संचालन केवल उत्तरी मेक्सिको तक सीमित है। हादसे की विस्तृत जांच शुरू हो गई है।
फायर ब्रिगेड की जद्दोजहद
दमकलकर्मियों ने लगातार कई घंटे पानी डालकर आग पर काबू पाया। यह विस्फोट उस हाईवे पर हुआ जो मेक्सिको सिटी को पुएब्ला शहर से जोड़ता है। हादसे के बाद कई घंटों तक यह मार्ग बंद रहा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। शाम तक सड़क दोबारा खोल दी गई और सामान्य स्थिति बहाल होने लगी।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस हादसे ने एक बार फिर गैस टैंकरों की सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों पर सतर्कता को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि उच्च जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में ऐसे टैंकरों की आवाजाही सख्त सुरक्षा मानकों के तहत होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी से बचा जा सके।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal