मैं ऐसे व्यक्ति की जगह ले रहा हूं, जिसकी जगह कभी नहीं ली जा सकती
वाशिंगटन अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने द चार्ली कर्क शो की मेजबानी कर अपने दिवंगत दोस्त चार्ली कर्क को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि चार्ली को सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका पति और पिता बनना है। इस श्रद्धांजलि सभा को वेंस के आइजनहावर एग्जीक्यूटिव ऑफिस बिल्डिंग स्थित कार्यालय से प्रसारित किया और व्हाइट हाउस प्रेस ब्रीफिंग रूम में भी इसे लाइव स्ट्रीम किया गया।
वेंस ने शो की शुरुआत में कहा कि मैं एक ऐसे व्यक्ति की जगह ले रहा हूं, जिसकी जगह कभी ली ही नहीं जा सकती, लेकिन मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा। वेंस ने कहा कि मैंने उस पल से यह सीख ली कि मुझे एक बेहतर पति और एक बेहतर पिता बनने की जरूरत है। मैं इस तरह अपने दोस्त चार्ली का सम्मान करूंगा। उन्होंने कहा कि चार्ली हमारे देश के लिए योद्धा थे और उन्होंने अमेरिकियों से चरमपंथ को अस्वीकार करने की अपील की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेंस ने अपने संबोधन में कर्क की मौत का जश्न मनाने वालों की कड़ी निंदा की। उन्होंने वामपंथियों पर निशाना साधते हुए डिज्नीलैंड की यात्रा के दौरान अपने और अपने परिवार के साथ हुई घटना का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि एक अधेड़ उम्र की महिला ने मेरे पांच साल के बच्चे को चिल्लाकर कहा कि आपको अपने पिता को त्याग देना चाहिए। एक अन्य ने चिल्लाकर कहा कि सीक्रेट सर्विस से कहो कि वह संविधान की रक्षा करे, तुम्हारे पिता की नहीं।
वेंस ने लोगों से अपील की कि जब भी वह किसी को चार्ली की मौत का जश्न मनाते देखें तो उन्हें अपने पास बुलाएं। उनके नियोक्ता को भी बुलाएं। हम राजनीतिक हिंसा में विश्वास नहीं रखते, लेकिन हम सभ्यता में विश्वास करते हैं और राजनीतिक हत्या का जश्न मनाने में कोई सभ्यता नहीं है। उपराष्ट्रपति वेंस ने ये भी कहा कि ट्रंप प्रशासन अमेरिका में उन लोगों को रोकने के लिए काम करेगा जो अमेरिकियों को सिर्फ इसलिए मारना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें उनकी बातें पसंद नहीं हैं।
वेंस ने वादा किया कि अमेरिका में हिंसा और आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली संस्थाओं को खत्म किया जाएगा। बता दें 10 सितंबर को यूटा वैली यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राष्ट्रपति ट्रंप ने चार्ली को मरणोपरांत राष्ट्रपति स्वतंत्रता पदक देने की घोषणा की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal