Sunday , November 23 2025

मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट की कीमतों में की कटौती..

मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी अपने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट की कीमतों में की कटौती..

नई दिल्ली, 22 सितंबर जीएसटी दरों में बदलाव के बाद कंपनियां अब इसका लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचा रही हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ), जो अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है, ने शनिवार को घोषणा की कि उसने घी, मक्खन, आइसक्रीम, बेकरी आइटम और फ्रोजन स्नैक्स सहित 700 से अधिक उत्पादों की खुदरा कीमतें कम कर दी हैं।

नई कीमतें लागू

ये नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी। जीसीएमएमएफ ने अपने बयान में कहा कि इस कटौती का मकसद जीएसटी में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना है। इस बदलाव से मक्खन, घी, यूएचटी दूध, पनीर, आइसक्रीम, चॉकलेट, बेकरी उत्पाद, फ्रोजन डेयरी और आलू स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड, और माल्ट आधारित पेय जैसे उत्पाद प्रभावित होंगे।

उदाहरण के लिए, 100 ग्राम मक्खन की अधिकतम खुदरा कीमत अब 62 रुपये से घटकर 58 रुपये हो गई है। वहीं, घी की कीमत में 40 रुपये की कमी की गई है, और अब यह 610 रुपये प्रति लीटर होगी।

उपभोक्ताओं को लाभ

इसी तरह, अमूल प्रोसेस्ड चीज ब्लॉक (एक किलो) की कीमत 30 रुपये कम होकर 545 रुपये प्रति किलो हो गई है। फ्रोजन पनीर (200 ग्राम) की नई कीमत 95 रुपये होगी, जो पहले 99 रुपये थी।

जीसीएमएमएफ ने कहा, “कीमतों में यह कमी डेयरी उत्पादों, खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन की खपत को बढ़ावा देगी, क्योंकि भारत में इनकी प्रति व्यक्ति खपत अभी भी काफी कम है।” इससे पहले, मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने उत्पादों की कीमतों में कमी की घोषणा की थी।

सियासी मियार की रीपोर्ट