Sunday , November 23 2025

हीरो मोटोकॉर्प को त्योहारों में अच्छी बिक्री की उम्मीद, दोपहिया क्षेत्र में शीर्ष पर रहने का भरोसा…

हीरो मोटोकॉर्प को त्योहारों में अच्छी बिक्री की उम्मीद, दोपहिया क्षेत्र में शीर्ष पर रहने का भरोसा…

नई दिल्ली, 22 सितंबर । हीरो मोटोकॉर्प को इस त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री की उम्मीद है, जिसके बल पर कंपनी घरेलू दोपहिया बाजार में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करने के लिए आश्वस्त है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में 12.5 करोड़ इकाइयों के उत्पादन का महत्वपूर्ण पड़ाव पार किया है। कंपनी को विश्वास है कि दोपहिया वाहनों पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कमी से मांग में उछाल आएगा और पहले की बिक्री में आई गिरावट की भरपाई हो जाएगी।

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कारोबारी अधिकारी आशुतोष वर्मा ने बताया, “यह लंबे समय में सबसे अनुकूल माहौल है, और हमें विश्वास है कि इससे उद्योग को अपेक्षाओं से कहीं बेहतर परिणाम मिलेंगे।” उन्होंने कहा कि साल के पहले पांच महीनों में दोपहिया उद्योग की बिक्री लगभग स्थिर रही थी, जिसके कारण जीएसटी सुधार से पहले उम्मीदें थोड़ी कम थीं।

वर्मा ने आगे कहा, “खरीदारी में कुछ देरी जरूर हुई है, लेकिन नवरात्रि के दौरान यह रफ्तार पकड़ेगी। हमारे पास मजबूत बुकिंग्स हैं, और यह त्योहारी मौसम बेहद उत्साहजनक होने वाला है। मुझे विश्वास है कि यह अब तक का सबसे शानदार त्योहारी सीजन होगा।”

उन्होंने बताया कि जीएसटी सुधार के बिना भी कंपनी अपने मौजूदा उत्पादों और जल्द लॉन्च होने वाली नई पेशकशों के दम पर उद्योग से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी। वर्मा ने कहा, “अब जीएसटी कटौती के साथ हमें दोहरा लाभ मिलेगा। हमारे पास कई नए उत्पाद हैं, जिनमें 12 मॉडल इस त्योहारी सीजन में पहली बार बाजार में उतरेंगे। कुल मिलाकर, माहौल सकारात्मक है, और हम उद्योग से कहीं बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

दोपहिया क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को बनाए रखने के सवाल पर वर्मा ने कहा, “हम स्पष्ट रूप से सबसे आगे हैं। अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले पांच महीनों में हम अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से लगभग दो लाख इकाइयों से आगे हैं। हमने कभी भी अपनी शीर्ष स्थिति को खोया नहीं है।”

उन्होंने आगे कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में यह अंतर और बढ़ेगा। हम 2025 को मजबूती के साथ समाप्त करेंगे और अगले साल भी बाजार में अपनी बादशाहत कायम रखेंगे।” वित्त वर्ष 2024-25 में हीरो मोटोकॉर्प ने 54,45,251 वाहनों की बिक्री के साथ दोपहिया क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति बरकरार रखी, जबकि प्रतिद्वंद्वी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 47,89,283 इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही।

वर्मा ने बताया कि कंपनी का ध्यान अपने मुख्य 100 सीसी सेगमेंट को और मजबूत करने, 125 सीसी और स्कूटर सेगमेंट में विस्तार करने, साथ ही प्रीमियम सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर है। उन्होंने कहा, “हम चारों सेगमेंट पर ध्यान देंगे और प्रत्येक के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपनाएंगे।”

उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी देशभर में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) रेंज की उपलब्धता बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके अलावा, हार्ले-डेविडसन के साथ साझेदारी को और मजबूत किया जा रहा है, नए उत्पाद विकसित किए जा रहे हैं, और प्रीमियम बिक्री केंद्रों (प्रेमिया स्टोर) की संख्या में इजाफा किया जा रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट