दिसंबर से नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाणिज्यिक उड़ानें होंगी शुरू…
–इस महीने के अंत तक होगा औपचारिक उद्घाटन
-एयर इंडिया समूह ने विस्तार योजना की घोषणा की

मुंबई, 25 सितंबर । नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का औपचारिक उद्घाटन इस महीने के अंत तक होने की संभावना है और दिसंबर से वाणिज्यिक उड़ानें शुरू होंगी। इसी के मद्देनजर एयर इंडिया समूह ने एक विस्तार योजना की घोषणा की है, जिसके अनुसार शुरुआत में एयर इंडिया एक्सप्रेस के माध्यम से प्रतिदिन 20 उड़ानें शुरू की जाएंगी। इससे ग्रेटर मुंबई के नागरिक नवी मुंबई से देश-विदेश के लिए उड़ान भर सकेंगे। बाद के चरण में, यानी 2026 के मध्य तक, उड़ानों की संख्या लगभग तीन गुना बढ़ाकर प्रतिदिन 55 उड़ानें करने की योजना है। इसमें पाँच अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। समूह ने 2026 की सर्दियों तक कुल 60 दैनिक उड़ानें शुरू करने का लक्ष्य रखा है। बताया गया है कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण की क्षमता प्रति वर्ष 2 करोड़ यात्रियों और 5 लाख मीट्रिक टन कार्गो की निर्धारित की गई है। सभी चरणों के पूरा होने के बाद, हवाई अड्डा 9 करोड़ यात्रियों और 32 लाख टन कार्गो को संभालने में सक्षम होगा। उधर एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने विश्वास व्यक्त किया कि अदाणी एयरपोर्ट्स के साथ साझेदारी वैश्विक विमानन केंद्र बनने के सपने को गति प्रदान करेगी। वहीं अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के सीईओ अरुण बंसल ने भी इस साझेदारी का स्वागत किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal