Sunday , November 23 2025

ट्रिपल-न्यूक्लियर स्ट्राइक: अमेरिका का दिमाग हिला देगा चीन का ये हथियार..

ट्रिपल-न्यूक्लियर स्ट्राइक: अमेरिका का दिमाग हिला देगा चीन का ये हथियार..

बीजिंग,01 अक्टूबर। चीन नित नए प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में चीन ने एक ऐसा प्रयोग किया है जिसकी कल्पना अमेरिका ने भी नहीं की होगी। पीएलए के वैज्ञानिक ने पहली बार ‘ट्रिपल-न्यूक्लियर स्ट्राइक’ करके दिखाया है। यानी अब केवल एक ही वारहेड नहीं, बल्कि मूविंग-क्लस्टर की तरह एक के बाद एक या एक साथ दागे गए छोटे-कम क्षमता वाले वारहेड्स से धमाके होंगे। अभी तक दुनिया में सिर्फ एक-एक वारहेड के साथ रिसर्च की गई है और जो हथियार बनाए गए हैं, वो भी सिर्फ एक वारहेड्स से बने हैं। लेकिन चीन इसे कई गुना आगे ले गया है, जो हथियार को काफी घातक बना देगा।

सबसे खास बात मिली सेकेंड में ही इससे तबाही मचाई जा सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि एक से दूसरे वारहेड के विस्फोट में सिर्फ 0.8 मिलीसेकंड का फर्क रहा। यानी ऐसे समझ सकते हैं कि एक मिलिसेकेंड से भी कम वक्त में तीन धमाके हो गए। इस तरह तीनों लगभग एक साथ विस्फोट होते हैं और इनका असर काफी खतरनाक होता है। प्रयोग के नतीजे चौंकाने वाले रहे।

इतना ही नहीं, सतह पर कई गुना तबाही हुई। सरल शब्दों में, तीन-हिट या क्लस्टर्ड स्ट्राइक मिट्टी और चट्टान में ऐसी तरंगें पैदा करती है कि उनका कुल असर अलग-अलग धमाकों के जोड़ से बहुत ज्यादा निकल आता है। नैनजिंग स्थित आर्मी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने ये रिसर्च की है, जो जर्नल एक्सप्लोशन एंड शॉक वेव्स में पब्लिश हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी वैज्ञानिकों ने यह पता लगाने की कोशिश की, कि अगर एक ही जगह पर करीब-करीब एक साथ तीन छोटे परमाणु हमले किए जाएं तो क्या असर होगा। नैनजिंग की पीएलए यूनिवर्सिटी की टीम ने छोटे-स्केल, कंट्रोल प्रयोग करके ट्रिपल-हिट के असर का मॉडल बनाया और टेस्ट किया। टीम ने वैक्यूम चेम्बर और दो-स्टेज हाई-प्रेशर गैस गन जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया। छोटे प्रोजेक्टाइल शीशे के प्रेशर वाले गोले फोड़ते हैं, जिससे विस्फोट जैसी ऊर्जा अचानक निकलती है। यह असल परमाणु बम विस्फोट की तरह ही है।

सियासी मियार की रीपोर्ट