Sunday , November 23 2025

लखनऊ: नहर रोड पर ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग, अग्निशमन दल ने पाया काबू

लखनऊ: नहर रोड पर ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग, अग्निशमन दल ने पाया काबू

लखनऊ, 13 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के लखनऊ में रविवार देर रात नहर रोड पर ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई, जिसमें मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया।

बक्शी का तालाब (बीकेटी) अग्निशमन केंद्र के कंट्रोल रूम के एमडीटी पर सूचना प्राप्त हुई कि नहर रोड, तिवारी चौराहे के पास तेजी से धुआं उठ रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी बीकेटी, दो फायर टैंकरों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।

घटना स्थल पर पहुंचने पर अग्निशमन दल ने पाया कि आग अंगद पुत्र नन्हेंलाल के स्वामित्व वाले अंगद ऑटो सर्विस सेंटर, तिवारी चौराहा, नहर रोड में लगी थी। दुकान में भीषण आग तेजी से फैल रही थी, जिसने मोटरसाइकिल, टायर, मोबिल ऑयल और मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अपनी चपेट में ले लिया था।

अग्निशमन दल ने होज पाइप का उपयोग कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। काफी देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने के बाद अग्निशमन दल ने दुकान की जांच की और पाया कि मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली, जिसे एक बड़ी राहत माना जा रहा है।

वहीं, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, और इसकी जांच के लिए संबंधित विभाग को सूचित किया गया है। आग बुझाने के बाद अग्निशमन दल ने दुकान मालिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा के दृष्टिकोण से सलाह दी।

स्थानीय लोगों ने अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिसके कारण आग को आसपास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोका गया। प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट