स्पाइसजेट को मिली ‘क्रिसिल ए4 प्लस रेटिंग’

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर । बाजार अध्ययन एवं साख निर्धारक एजेंसी क्रिसिल रेटिंग्स ने विमान सेवा कंपनी स्पाइसजेट को ‘क्रिसिल ए4 प्लस’ रेटिंग दी है। क्रिसिल रेटिंग्स ने एक नोट में एयरलाइंस के चल रहे पुनर्गठन प्रयासों, पूंजी जुटाने की क्षमता और पर्याप्त तरलता स्थिति को इसकी प्रमुख ताकत बताया है। उसने कहा कि इस रेटिंग में एयरलाइंस के अपनी लीज देनदारियों के एक बड़े हिस्से के लिए चल रहे पुनर्गठन प्रयासों का बड़ा योगदान है। नोट में कहा गया है कि इसके अलावा कंपनी ने क्यूआईपी के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाकर पूंजी जुटाने की क्षमता भी दिखाई है।
क्रिसिल ने स्पाइसजेट की पुनरुद्धार योजना पर भी प्रकाश डाला, जिसमें 2026 की शुरुआत तक 10 विमानों को परिचालन से हटाना और 18 विमानों के लिए डैम्प लीज समझौतों को अंतिम रूप देना शामिल है। इससे क्षमता में लगभग 2.5 गुना वृद्धि होने की उम्मीद है। एजेंसी को उम्मीद है कि मौजूदा त्योहारी मौसम में अतिरिक्त क्षमता तैनाती के साथ एयरलाइंस का परिचालन लाभप्रद रहने की उम्मीद है। नोट में इस बात पर भी गौर किया गया है कि स्पाइसजेट की तरलता स्थिति पर्याप्त प्रतीत होती है। कंपनी के पास 333 करोड़ रुपये की मुक्त नकदी है। इसके अलावा, अतिरिक्त 150 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित नकदी भी है। इससे परिचालन खर्चों, ऋण अदायगी और पट्टे संबंधी देनदारियों के भुगतान को लेकर चिंता समाप्त होती है।
इससे पहले, एक्यूट रेटिंग्स एंड रिसर्च ने लगातार दो बार स्पाइसजेट की रेटिंग अपग्रेड की थी। सितंबर 2025 में उसने स्पाइसजेट की दीर्घकालिक क्रेडिट रेटिंग को ‘बीबी माइनस (स्थिर)’ से अपग्रेड करके ‘बीबी (स्थिर)’ कर दिया था जबकि अल्पकालिक रेटिंग को ‘ए4 प्लस’ पर बनाये रखा।
स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, देबोजो महर्षि ने कहा, “हमें खुशी है कि क्रिसिल ने स्पाइसजेट के वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन को मजबूत करने के निरंतर प्रयासों रेखांकित किया है। पिछले एक साल में, हमने अनुशासित वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया है।” एजेंसी ने बेड़े के विस्तार में एयरलाइन की प्रगति को भी स्वीकार किया है, जिसके परिणामस्वरूप उपलब्ध सीट किलोमीटर (एएसकेएम) में वृद्धि हुई और बाजार हिस्सेदारी में बढ़ी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal