रुपया शुरुआती कारोबार में पांच पैसे टूटकर 88.77 डॉलर पर
अमेरिकी मुद्रा में व्यापक मजबूती से रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में कारोबार करता हुआ पांच पैसे टूटकर 88.77 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि रुपया अपने सर्वकालिक निम्न स्तर के आसपास घूम रहा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.75 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 88.77 पर लुढ़क गया जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले 88.72 पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.93 पर आ गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal