सीबीआई ने उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक समेत दो को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकडा.

नई दिल्ली, 08 दिसंबर । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार को आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के एक शाखा प्रबंधक और एक संविदा कर्मचारी को एक व्यक्ति से कथित तौर पर बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई ने बताया कि गत पांच दिसंबर को शाखा प्रबंधक श्रवण टंडन के खिलाफ एक शिकायत आयी थी। इसके अनुसार शिकायतकर्ता ने कहा था कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए 2,52,000 रुपये का कर्ज लेने के एवज में उससे 25,000 रुपये की मांग की गयी थी। बातचीत के बाद, आरोपी शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हो गए। सीबीआई ने छह दिसंबर को एक जाल बिछाया और शाखा प्रबंधक टंडन और विश्राम नामक एक संविदा कर्मचारी को शिकायतकर्ता से बीस हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal