Sunday , December 14 2025

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस : नितिन गडकरी समेत नेताओं ने देशवासियों को दिया ऊर्जा बचत का संदेश

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस : नितिन गडकरी समेत नेताओं ने देशवासियों को दिया ऊर्जा बचत का संदेश

नई दिल्ली, 14 दिसंबर । देश में रविवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जा रहा है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को इस मौके पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने लोगों को खास संदेश देते हुए ऊर्जा को सोच-समझकर और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का संकल्प लेने को कहा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आइए हम ऊर्जा का समझदारी और जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का संकल्प लें। हर छोटा प्रयास, बिजली बचाना, स्वच्छ ऊर्जा चुनना, कचरा कम करना, हमारे ग्रह की रक्षा करने में मदद करता है। साथ मिलकर, आज सोच-समझकर ऊर्जा के विकल्प चुनकर हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्थायी, मजबूत भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा, “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम सभी पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा को संरक्षित करने, अनावश्यक दोहन न करने एवं अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर व स्वच्छ वातावरण देने का संकल्प करें।”

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने लिखा, “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर हमें पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दैनिक जीवन में ऊर्जा संरक्षण के लिए संकल्प लेकर और ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग को रोकने के लिए सभी को प्रेरित कर एक बेहतर भविष्य के लिए अपना योगदान दें।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर बताया, “मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बीते दो वर्ष में, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नीतिगत निर्णय किए गए हैं। निवेश की राह में आने वाली बाधाओं को दूर किया गया है। सौर परियोजनाओं को गति दी गई है। भूमि आवंटन की प्रक्रियाओं को सुगम बनाया गया है।”

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! आइए, ऊर्जा के विवेकपूर्ण उपयोग, नवीकरणीय संसाधनों के विस्तार और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सजग रहते हुए एक सतत, स्वच्छ और सुरक्षित भविष्य के निर्माण का संकल्प लें।”

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लिखा, “राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आइए हम संकल्प लें: ऊर्जा बचाएं, प्रकृति संवारें और भविष्य सुरक्षित करें। छोटे-छोटे प्रयास, जैसे अनावश्यक बिजली बंद करना और ऊर्जा दक्ष विकल्प अपनाना, बड़े बदलाव ला सकते हैं। आज की बचत ही कल की सुरक्षा है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट