Friday , December 19 2025

2026 में नई हुंडई वरना ज्यादा मॉडर्न लुक के साथ हो सकती है लॉन्च

2026 में नई हुंडई वरना ज्यादा मॉडर्न लुक के साथ हो सकती है लॉन्च

नई हुंडई वरना को कंपनी और ज्यादा आकर्षक बनाने की तैयारी में है। कंपनी द्वारा नए साल 2026 में वरना का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में विदेश में इसका टेस्ट म्यूल देखा गया है, जिससे इसके संभावित बदलावों को लेकर संकेत मिले हैं। टेस्टिंग के दौरान कार पूरी तरह कैमोफ्लाज में थी, लेकिन फ्रंट और रियर हिस्से को खासतौर पर ढका गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन्हीं हिस्सों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। नई वरना में री-डिजाइन्ड ग्रिल, नया बंपर और ज्यादा शार्प फ्रंट प्रोफाइल मिलने की उम्मीद है, जिससे कार को प्रीमियम और स्पोर्टी लुक मिलेगा। कार का ओवरऑल सिलुएट मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा जाएगा, ताकि इसकी पहचान बनी रहे। हालांकि, नए अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ अपडेटेड बंपर व टेललैंप डिजाइन से लुक में फ्रेशनेस जोड़ी जा सकती है। केबिन में बड़े बदलाव की बजाय फीचर्स और फिनिश पर फोकस किया जा सकता है। डुअल-स्क्रीन डैशबोर्ड सेटअप जारी रहने की संभावना है, लेकिन नए कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। पावरट्रेन के मामले में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है और मौजूदा इंजन ऑप्शन्स ही जारी रह सकते हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट