जयपुर बर्ड फेस्टिवल–2026, 31 जनवरी को होगा आयोजित

जयपुर, 19 दिसंबर प्रकृति, पक्षियों और जैव विविधता के संरक्षण का संदेश लेकर ग्रीन पीपल सोसायटी (जीपीएस) के जयपुर चैप्टर द्वारा जयपुर बर्ड फेस्टिवल-2026 का आयोजन आगामी 31 जनवरी को राजधानी जयपुर में किया जायेगा।
फेस्टिवल संयोजक और जीपीएस के उपाध्यक्ष एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि यह फेस्टिवल जयपुर में जामडोली के कानोता कैंप रिसोर्ट में सुबह साढ़े नौ बजे से सायं पांच बजे तक आयोजित होगा। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए), पर्यटन विभाग एवं रीको द्वारा प्रायोजित इस फेस्टिवल का आयोजन वन विभाग एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया के सहयोग से किया जा रहा है।
श्री सिंह ने बताया कि जीपीएस द्वारा लंबे समय से उदयपुर बर्ड फेस्टिवल जैसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की अलख जगा रखी है और जयपुर में आयोजित पहला बर्ड फेस्टिवल–2025 भी सफल रहा और उसी सफलता को आगे बढ़ाते हुए अब जयपुर बर्ड फेस्टिवल–2026 आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में कक्षा आठ से 12वीं तक के लगभग 500 विद्यार्थी भाग लेंगे, जो विशेषज्ञों के सान्निध्य में पक्षियों की रहस्यमयी दुनिया को नजदीक से जानेंगे।
यह फेस्टिवल विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए एक अनोखा अनुभव होगा जहां सीखना उत्सव का रूप लेगा। कार्यक्रम के दौरान बर्ड वॉचिंग सेशन, ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, क्विज, बर्ड फोटोग्राफी एवं फिलैटली प्रदर्शनी, तितली के जीवन चक्र का लाइव डेमो, विशेषज्ञों के साथ संवाद तथा नेचुरल कलर्स से बर्ड टैटू पेंटिंग जैसी आकर्षक गतिविधियां आयोजित की जायेगी। सभी प्रतिभागियों को बर्ड पहचान पुस्तिका, कार्डबोर्ड नेस्ट और फेस्टिवल किट भी प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल को और अधिक सार्थक बनाने के लिए इस वर्ष दो विशेष वर्कशॉप भी आयोजित की जा रही हैं। पहली ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यशाला होगी, जिसमें गैर सरकारी संगठनों और स्कूलों से जुड़े लगभग 30 रिसोर्स पर्सन्स को ‘अर्ली बर्ड’ पहल के तहत युवाओं को बर्डिंग से जोड़ने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरी कार्यशाला उभरते लेखकों के लिए होगी, जिसमें पक्षियों और उनके आवास पर लेखन के गुर सिखाये जायेंगे। यह विशेष सत्र प्रख्यात पक्षी विशेषज्ञ और बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के पूर्व निदेशक असद रहमानी द्वारा संचालित किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal