Monday , December 22 2025

बायोगैस क्षेत्र में 2026-27 में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद: आईबीए

बायोगैस क्षेत्र में 2026-27 में 5,000 करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीद: आईबीए

नई दिल्ली, 22 दिसंबर । भारतीय बायोगैस एसोसिएशन (आईबीए) ने कहा कि निवेशकों और हितधारकों की मजबूत रुचि के चलते 2026-27 में बायोगैस क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होने की उम्मीद है।

उद्योग निकाय ने एक बयान में कहा कि अभी तक 100 से अधिक कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) संयंत्र शुरू किए जा चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 94 सीबीजी संयंत्रों ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 31,400 टन से अधिक सीबीजी की बिक्री की। इससे वृद्धि और बाजार में स्वीकार्यता का ठोस प्रमाण मिलता है। इसके अलावा लाखों की संख्या में छोटे पैमाने के पारंपरिक बायोगैस उपक्रमों में दक्षता सुधार और क्षमता उपयोग की पर्याप्त गुंजाइश मौजूद है।
 ⁠
आईबीए को सीबीजी सुविधाओं के बड़े पैमाने पर चालू होने, कच्चे माल की प्रभावी आपूर्ति और बायोगैस को तेजी से अपनाने के लिए समन्वित नीति ढांचे की उम्मीद है।

आईबीए के चेयरमैन गौरव केडिया ने कहा, ”जीएसटी व्यवस्था में ढील से सीबीजी तंत्र में कारोबार करना आसान होगा। हमें उम्मीद है कि सीबीजी क्षेत्र के लिए लागू जीएसटी दर में सात प्रतिशत की कमी से परियोजनाओं की व्यवहार्यता में उल्लेखनीय सुधार होगा, और इससे उद्योग में नया निवेश 4–5 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।”

सियासी मियार की रीपोर्ट