Tuesday , December 23 2025

फ्लैट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में गिरावट -सेंसक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 26,200 के नीचे…

फ्लैट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में गिरावट -सेंसक्स 150 अंक टूटा, निफ्टी 26,200 के नीचे…

मुंबई, 23 दिसंबर । भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत मंगलवार को सपाट स्तर पर रही, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही बाजार धीरे-धीरे गिरावट की ओर बढ़ गया। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार दबाव में नजर आए। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और रियल्टी सेक्टर में बिकवाली ने प्रमुख सूचकांकों की चाल को कमजोर किया। सुबह शुरुआत के बाद निफ्टी50 7.5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 26,164.20 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं बीएसई सेंसेक्स 50.96 अंक फिसलकर 85,516.52 पर आ गया। बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिन के कारोबार में कुछ चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टाइटन, एलएंडटी, एनटीपीसी ट्रेंट और कोटक महिंद्रा बैंक टॉप गेनर्स की सूची में शामिल रहे। खासतौर पर मेटल और पीएसयू बैंकिंग शेयरों में मजबूती ने बाजार को आंशिक सहारा दिया। दूसरी ओर आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयरों में दबाव बना रहा। इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। इसके अलावा एशियन पेंट्स, एटरनल और भारती एयरटेल के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। जापान का ‎‎निक्कई 225 लगभग स्थिर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.73 फीसदी और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी एसएएक्स 200 0.42 फीसदी ऊपर कारोबार करता दिखा। अमेरिकी बाजारों में भी हॉलिडे शॉर्टेड वीक में सकारात्मक रुख रहा। विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल के कारण एसएंडपी 500 0.64 फीसदी, नेस्डेक कम्पो‎जिट 0.52 फीसदी और डाओ जोंस 0.47 फीसदी बढ़े। निवेशक आज अमेरिकी क्यू3 जीडीपी की वृद्धि दर, अक्टूबर-नवंबर औद्योगिक उत्पादन और मैन्युफैक्चरिंग उत्पादन के आंकड़ों पर नजर रखेंगे। ये डेटा बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

सियासी मियर की रीपोर्ट