सोने में 1,553 रुपए की तेजी, चांदी भी 1,626 रुपए चढ़ी
-घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं ने नए रिकॉर्ड बनाए

नई दिल्ली, 23 दिसंबर । सोने और चांदी के वायदा बाजार में मंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। लगातार दूसरे दिन घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों कीमती धातुओं ने नए रिकॉर्ड बनाए। सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोना-चांदी ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गए, जिससे निवेशकों में उत्साह का माहौल है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट मजबूत शुरुआत के साथ 1,553 रुपये की तेजी लेकर 1,38,297 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। पिछले सत्र में यह 1,36,744 रुपये पर बंद हुआ था। इस समय सोना 1,439 रुपये की बढ़त के साथ 1,38,183 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कारोबारी सत्र के दौरान सोने ने 1,38,300 रुपये का नया सर्वोच्च स्तर छू लिया, जबकि दिन का निचला स्तर 1,37,826 रुपये रहा। चांदी के वायदा भावों में भी जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। एमसीएक्स पर चांदी का मार्च कॉन्ट्रैक्ट 1,626 रुपये की तेजी के साथ 2,14,498 रुपये प्रति किलो पर खुला। पिछला बंद भाव 2,12,872 रुपये था। इस समय यह 2,978 रुपये की तेजी के साथ 2,15,850 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी। सत्र के दौरान चांदी ने 2,16,596 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई स्तर छू लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखी गई। कॉमेक्स पर सोना 4,481.80 डॉलर प्रति औंस पर खुला और कारोबार के दौरान 4,530.80 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक यह 53.20 डॉलर की तेजी के साथ 4,522.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं कॉमेक्स पर चांदी 69.08 डॉलर प्रति औंस पर खुली और कारोबार के दौरान 70.15 डॉलर प्रति औंस का नया उच्चतम स्तर बनाने में सफल रही। इस दौरान यह 1.19 डॉलर की मजबूती के साथ 69.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सियासी मियर की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal