चीन का ‘नीडल रेन बम’ बना सोशल मीडिया पर नया खौफ, अस्तित्व पर उठे बड़े सवाल…

बीजिंग, 26 दिसंबर । हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर चीन के कथित खतरनाक हथियार ‘नीडल रेन बम’ को लेकर सनसनीखेज दावे तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन दावों में कहा जा रहा है कि चीनी सेना (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी-पीएलए) ने ऐसा स्मार्ट बम विकसित कर लिया है, जो जमीन के नीचे छिपे सैनिकों, बंकरों और खाइयों में मौजूद दुश्मनों को भी नष्ट कर सकता है। यहां तक कि कुछ पोस्ट्स में यह तक कहा जा रहा है कि “पूर्व की ओर देखने पर कहीं भी छिपने की जगह नहीं बचेगी।” हालांकि, इन दावों की सच्चाई पर अब गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि चीन के रक्षा मंत्रालय या पीएलए की ओर से अब तक ‘नीडल रेन बम’ नामक किसी हथियार को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी, तकनीकी दस्तावेज या सार्वजनिक घोषणा सामने नहीं आई है। न ही दुनिया के किसी प्रतिष्ठित रक्षा विश्लेषण मंच या सैन्य संस्थान ने ऐसे हथियार के अस्तित्व की पुष्टि की है।
रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, ‘नीडल रेन बम’ का यह पूरा नैरेटिव पुराने क्लस्टर म्यूनिशन और फ्लीशेट हथियारों की अवधारणा से प्रेरित हो सकता है। ऐसे हथियारों का सीमित उपयोग अतीत में, जैसे वियतनाम युद्ध के दौरान देखा गया था। लेकिन आज के दौर में इन हथियारों पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों के तहत कड़े प्रतिबंध हैं और इन्हें मानवीय दृष्टि से बेहद खतरनाक माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे वीडियो और ग्राफिक्स अक्सर साइंस-फिक्शन या एडिटेड कंटेंट होते हैं, जिनका वास्तविक सैन्य तकनीक से कोई सीधा संबंध नहीं होता।
विश्लेषकों का मानना है कि ‘नीडल रेन बम’ से जुड़ा यह प्रचार असल में मनोवैज्ञानिक युद्ध का हिस्सा है। इसका उद्देश्य दुश्मन देशों में डर पैदा करना, अपनी सैन्य ताकत को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाना और रणनीतिक भ्रम फैलाना हो सकता है।
आज के डिजिटल युग में अफवाहें और भ्रामक सूचनाएं भी एक तरह का हथियार बन चुकी हैं, जो बिना गोली चलाए मानसिक दबाव बनाने में सक्षम हैं।
भारतीय रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को ऐसे अप्रमाणित दावों से घबराने के बजाय तथ्यों, तकनीक और रणनीति पर भरोसा करना चाहिए। सैटेलाइट निगरानी, मिसाइल डिफेंस सिस्टम, साइबर सुरक्षा और सैनिकों की वास्तविक तैयारी ही किसी भी चुनौती का ठोस जवाब हैं। विशेषज्ञ यह भी चेतावनी देते हैं कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली हर सैन्य सनसनी को सच मानना रणनीतिक भूल हो होगी।
फिलहाल उपलब्ध जानकारी के आधार पर यह स्पष्ट है कि ‘नीडल रेन बम’ एक प्रमाणहीन और अप्रमाणित दावा है। किसी भी आधिकारिक या विश्वसनीय सैन्य स्रोत ने ऐसे हथियार की पुष्टि नहीं की है। असल खतरा कोई नया बम नहीं, बल्कि डर फैलाने वाली अफवाहें हैं। ऐसे में जरूरत है सतर्क रहने की, तथ्यों की जांच करने की और रणनीतिक सोच के साथ आगे बढ़ने की।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal