Friday , December 26 2025

हमें विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में जलवायु एवं संतुलित बदलाव से जुड़े पहलुओं को मुख्यधारा में लाना होगा और उसी के अनुरूप राज्य बजट का आवंटन भी करना होगा।’’

हमें विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में जलवायु एवं संतुलित बदलाव से जुड़े पहलुओं को मुख्यधारा में लाना होगा और उसी के अनुरूप राज्य बजट का आवंटन भी करना होगा।’’

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि अगले 30–40 वर्ष में खनन बंद होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमारे पास योजना बनाने के लिए समय है। यह योजना स्थानीय अवसरों, ज्ञान व कौशल के आधार पर भूमि के पुन: उपयोग के जरिये सही विकल्प तैयार करने वाली होनी चाहिए ताकि लोग स्वाभाविक रूप से बदलाव की ओर बढ़ सकें। कोयला उद्योग के लिए यह भी जरूरी है कि स्वच्छ कोयले का उपयोग किया जाए और उत्सर्जन कम करने के लिए हरित खनन एवं परिवहन पद्धतियों की ओर बढ़ा जाए।’’

राज्य के श्रम सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ऊर्जा परिवर्तन वास्तव में आजीविका का बदलाव है और झारखंड इस दिशा में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और कौशल विकास सोसायटी के माध्यम से कदम उठा रहा है। अध्ययन में अगले एक दशक के दौरान धनबाद, बोकारो, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम को बदलाव के प्रमुख केंद्र (हॉटस्पॉट) के रूप में चिह्नित किया गया है।

इसमें कहा गया कि झारखंड के राजस्व का करीब 32 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन से आता है, इसलिए इसका असर काफी बड़ा होगा। राज्य सतत संतुलित बदलाव कार्यबल के चेयरपर्सन अजय कुमार रस्तोगी ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं व्यापक परिवेशी तंत्र को बदलाव की ओर ले जाने की है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए शिक्षा और वैकल्पिक आजीविका की जरूरत होगी।’’

नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन शुरू, पहले विमान को शानदार सलामी

-इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट का नवी मुंबई एयरपोर्ट पर वॉटर कैनन ने किया वेलकम

नई दिल्‍ली, 25 दिसंबर (वेब वार्ता)। नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) गुरुवार सुबह से वाणिज्यिक उड़ानों के संचालन के लिए समर्पित कर दिया गया । इस एयरपोर्ट पर सुबह पहली कमर्शियल फ्लाइट ने लैंडिंग की। ये फ्लाइट इंडिगो की थी, जिसका एयरपोर्ट पर वॉटर कैनन से स्वागत किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने दी जानकारी में बताया कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहली कमर्शियल फ्लाइट लैंड हुई। इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट बेंगलुरु से नवी मुंबई पहुंची, जो इस एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग है। इसका वीडियो सामने आया है। इस अवसर पर अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी भी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनएमआईए) के ऑपरेशन शुरू होना मुंबई के लिए सिर्फ एक एविएशन इंडस्‍ट्रीज का मील का पत्थर नहीं है, बल्कि उन हवाई यात्रियों के लिए भावनात्मक पल भी था, जो एयरपोर्ट के कमर्शियल ऑपरेशन के पहले ही दिन इतिहास का हिस्सा बने।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 अक्टूबर को नवी मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था। महाराष्ट्र के नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने 1997 में पहली बार मुंबई के मुख्य हवाई अड्डे के अलावा इस हवाई अड्डे की परिकल्पना की थी। वह परिकल्पना 21 साल बाद तब साकार होनी शुरू हुई जब प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2018 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी।

अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की सहयोगी कंपनी अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने वर्ष 2021 से ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन की तैयारी की है। इस एयरपोर्ट को मुंबई का नया प्रवेश द्वार भी कहा जा रहा है। वहीं, 2021 से अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की सहायक कंपनी एएएचएल इस हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन को संभाल रही है।

उल्‍लेखनीय है कि नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरुआत में 15 घरेलू उड़ानें होंगी और पहले दिन एयरलाइनें 9 भारतीय शहरों को इस नए एयरपोर्ट से जोड़ेंगी, जिसके तहत 12 घंटे की उड़ानें संचालित की जाएंगी। इस हवाई अड्डा का पहला चरण 19650 करोड़ रुपये की लागत से बना है, जो 1160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इसके पहले चरण में एक टर्मिनल और एक रनवे शामिल है, जिसकी सालाना यात्री संचालन क्षमता 20 मिलियन है। नवी मुंबई एयरपोर्ट के सभी पांच चरण पूरे होने के बाद एयरपोर्ट से कार्गो टर्मिनल और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी के साथ प्रति वर्ष 9 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता हासिल होगी ।

सियासी मियार की रीपोर्ट