Monday , December 29 2025

चांदी ने रचा इतिहास, 2.50 लाख के पार, सोना भी 1,40,400 प्रति 10 ग्राम -अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 80 डॉलर प्रति औंस के पार..

चांदी ने रचा इतिहास, 2.50 लाख के पार, सोना भी 1,40,400 प्रति 10 ग्राम -अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी 80 डॉलर प्रति औंस के पार..

नई ‎दिल्ली, 29 दिसंबर । कीमती धातुओं के बाजार में सोमवार को ऐतिहासिक हलचल देखने को मिली। चांदी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। घरेलू वायदा बाजार में चांदी पहली बार 2.50 लाख प्रति किलो के स्तर के पार पहुंच गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके भाव 80 डॉलर प्रति औंस से ऊपर निकल गए। इस रिकॉर्ड तेजी ने निवेशकों और कारोबारियों का ध्यान खींचा है। सोने के वायदा भाव की शुरुआत घरेलू बाजार में सुस्ती के साथ हुई, लेकिन बाद में इसमें तेजी देखने को मिली। इस समय एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव करीब 1,40,400 प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा था। यह अपने अब तक के सर्वोच्च स्तर से थोड़ा ही नीचे बना हुआ है, जिससे बाजार में मजबूती का संकेत मिल रहा है। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 65 की गिरावट के साथ 1,39,808 रुपए पर खुला, जबकि पिछला बंद भाव 1,39,873 रुपए था। कारोबार के दौरान इसमें तेजी आई और यह 1,40,444 रुपए के दिन के उच्च स्तर तक पहुंच गया। इस साल अब तक सोना 1,40,465 रुपए प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्च स्तर छू चुका है। वहीं चांदी के मार्च कॉन्ट्रेक्ट की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई। यह 7,407 रुपए की उछाल के साथ 2,47,194 रुपए पर खुली और दिन के दौरान 2,54,174 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड उच्च स्तर तक पहुंच गई। इस समय चांदी के भाव करीब 2,53,900 प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 80 डॉलर प्रति औंस के ऊपर खुले और कारोबार के दौरान 82.67 डॉलर के ऑल टाइम हाई तक पहुंच गए। इसके ‎विपरीत सोने में नरमी देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोना 4,536 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार करता नजर आया, जबकि इस साल इसका सर्वोच्च स्तर 4,584 डॉलर प्रति औंस रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट