Monday , January 5 2026

कैरेबियाई हवाई क्षेत्र पर लगी पाबंदियां जल्द समाप्त होंगी : अमेरिकी अधिकारी

कैरेबियाई हवाई क्षेत्र पर लगी पाबंदियां जल्द समाप्त होंगी : अमेरिकी अधिकारी

वाशिंगटन, 04 जनवरी । अमेरिकी परिवहन विभाग के सचिव शॉन डफी ने कहा कि कैरेबियन हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंध रविवार को रात 12:00 बजे (0500 जीएमटी) समाप्त हो जाएंगे और उड़ानें फिर से शुरू हो सकती हैं। श्री डफी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि एयरलाइंस को इसकी जानकारी दे दी गई है और वे जल्द ही अपने शेड्यूल को अपडेट करेंगे। शनिवार तड़के अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने कराकस में विस्फोटों की खबरों के बाद वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में किसी भी ऊंचाई पर अमेरिकी विमानों के उड़ान भरने पर रोक लगा दी थी जिसमें चल रही सैन्य गतिविधि से उड़ान सुरक्षा जोखिमों का हवाला दिया गया था।

सियासी मियार की रीपोर्ट