Monday , January 5 2026

गेहूं मजबूत; चावल, चीन, खाद्य तेल, दालों में साप्ताहिक गिरावट

गेहूं मजबूत; चावल, चीन, खाद्य तेल, दालों में साप्ताहिक गिरावट

नई दिल्ली, 04 जनवरी। घरेलू थोक जिंस बाजारों में बीते सप्ताह चावल के औसत भाव घट गये जबकि गेहूं में तेजी रही। चीनी, दालों और खाद्य तेलों में भी नरमी रही। सप्ताह के दौरान चावल की औसत कीमत 21 रुपये टूटकर सप्ताहांत पर 3,808 रुपये प्रति क्विंटल रहा। गेहूं पांच रुपये मजबूत हुआ और सप्ताहांत पर 2,863 रुपये प्रति क्विंटल रहा। आटा चार रुपये महंगा हुआ और 3,315 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गया। बीते सप्ताह खाद्य तेलों में गिरावट रही। वनस्पति 125 रुपये और सरसों तेल 103 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गया। मूंगफली तेल की कीमत 86 रुपये और पाम ऑयल की 52 रुपये प्रति क्विंटल घट गयी। सोया तेल के दाम 41 रुपये और सूरजमुखी तेल के 10 रुपये प्रति क्विंटल गिर गये। सप्ताह के दौरान मूंग दाल में 68 रुपये और तुअर दाल में 61 रुपये प्रति क्विंटल की नरमी रही। उड़द दाल का भाव 52 रुपये और मसूर दाल का 40 रुपये प्रति क्विंटल टूट गया। चना दाल 29 रुपये प्रति क्विंटल फिसल गयी। मीठे के बाजार में सप्ताह के दौरान गुड़ के औसत भाव 62 रुपये प्रति क्विंटल घट गये। चीनी के भाव भी 17 रुपये प्रति क्विंटल टूट गये।

सियासी मियार की रीपोर्ट