दुबई का एम्मार समूह श्रीनगर में शॉपिंग मॉल का निर्माण करेगा…

नई दिल्ली, 03 जनवरी । दुबई की रियल्टी कंपनी एम्मार प्रॉपर्टीज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण करेगी। यह शॉपिंग मॉल पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा।
एम्मार ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस प्रस्तावित परियोजना में निवेश के लिए दुबई और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
यह केंद्र शासित प्रदेश में कंपनी का पहला बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश होगा।
समझौते के अनुसार एम्मार समूह श्रीनगर में 5,00,000 वर्ग फुट भूमि पर ‘एम्मार मॉल’ का निर्माण करेगा।
भारत में यूएई के राजदूत एच ई अहमद अब्दुल रहमान अल्बन्ना ने कहा, ‘‘संयुक्त अरब अमीरात और भारत व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं। एम्मार की यह परियोजना जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। मुझे यकीन है कि हम निकट भविष्य में ऐसी कई परियोजनाओं को देखेंगे।’’
वही एम्मार के संस्थापक मोहम्मद अलब्बार ने कहा कि कंपनी का इरादा जम्मू-कश्मीर के निवासियों और पर्यटकों के लिए एक विश्वस्तरीय मॉल अनुभव लाने का है।
सियासी मीयर समाचार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal