इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन के विनिर्माण के लिए ओमेगा सेकी ने जे संग टेक के साथ करार किया…

मुंबई, 06 जनवरी । इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ओमेगा सेकी मोबिलिटी (ओएसएम) ने भारत में इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन के विनिर्माण के लिए कोरिया की इलेक्ट्रिक पॉवर ट्रेन निर्माता कंपनी जे संग टेक के साथ रणनीतिक साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
इस साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त उपक्रम का गठन करेंगी जिसका नाम होगा ओएसएम जे संग टेक प्रालि।
ओमेगा सेकी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पॉवर ट्रेन के स्थानीय स्तर पर विनिर्माण के लिए जे संग की ओर से प्रौद्योगिकी दी जाएगी और ओएसएम विनिर्माण सुविधा देगा।
यह संयुक्त उपक्रम अपना पहला उत्पाद आरए314, अप्रैल 2022 से शुरू हो रहे वित्त वर्ष की पहली तिमाही में लेकर आएगा। इस उत्पाद का विनिर्माण ओएसएम के फरीदाबाद स्थित संयंत्र में और समूह की कंपनी ओमेगा ब्राइट स्टील ऐंड कंपोनेंट्स के पुणे संयंत्र में किया जाएगा।
ओमेगा सेकी मोबिलिटी के संस्थापक और चेयरमैन उदय नारंग ने कहा, ‘‘हम भारत के अन्य इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं की जरूरत के अनुसार उन्हें ऊर्जा संबंधी समाधान देंगे और इस तरह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपनाने में मदद देंगे।’’
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal