विद्युत क्षेत्र के सीपीएसई का अप्रैल-दिसंबर 2021 के बीच पूंजीगत व्यय 47 फीसदी बढ़ा…

नयी दिल्ली, 06 जनवरी । विद्युत मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) ने अप्रैल-दिसंबर 2021 के बीच 40,395.34 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि के मुकाबले 47 प्रतिशत अधिक है।
विद्युत मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘विद्युत मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने वित्त वर्ष 2021-22 में दिसंबर माह तक 40,395.34 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय किया। यह वित्त वर्ष 2020-21 में इसी अवधि के दौरान किए गए व्यय के मुकाबले 47 फीसदी अधिक है।’’
इसमें कहा गया कि मंत्रालय का पूंजीगत व्यय संबंधी प्रदर्शन पिछले वर्ष के मुकाबले कहीं बेहतर है। मंत्रालय ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के पूंजीगत व्यय के लक्ष्य 50,690.52 करोड़ रुपये में से 80 फीसदी इन उपक्रमों ने सामूहिक रूप से हासिल कर लिया है।
विद्युत क्षेत्र के सीपीएसई में सबसे अच्छा प्रदर्शन पॉवरग्रिड (90.6 फीसदी), एसजेवीएन (90.19 फीसदी), एनटीपीसी (86.5 फीसदी) और टीएचडीसी (85.38 फीसदी) का रहा।
विद्युत मंत्रालय ने ऊर्जा क्षेत्र की परियोजनाओं पर पूंजीगत व्यय की रफ्तार बढ़ाने पर विशेष जोर दिया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal