तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा को विरूपित करने के आरोप में हिंदू संगठन के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार…
कोयंबटूर, 11 जनवरी । समाज सुधारक पेरियार ई वी रामासामी की प्रतिमा को विरूपित करने के आरोप में हिंदू मुन्नानी संगठन के दो पदाधिकारियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
वेल्लोर में थंथा पेरियार स्टडी सेंटर के सामने स्थित मूर्ति रविवार की सुबह विरुपित पाई गई थी।
प्रतिमा को चप्पलों की माला पहनाई गई थी और यह भगवा रंग के पाउडर से पोती हुई मिली, जिसके बाद द्रविड़ कषगम जैसे संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि पास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरा से एकत्र फुटेज के सत्यापन के बाद, पुलिस ने अपराध में शामिल दो लोगों की पहचान की और गिरफ्तार किए गए अरुण कार्तिक और मोहन राज को हिंदू मुन्नानी का वार्ड पदाधिकारी बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि दोनों के जुर्म स्वीकार करने के बाद, उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सियासी मीयर की रिपोर्ट