Friday , September 20 2024

श्रीनगर -जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खोला गया…

श्रीनगर -जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग एकतरफा यातायात के लिए खोला गया…

श्रीनगर, 14 जनवरी । भूस्खलन के बाद पत्थर गिरने से बंद हुआ श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग शुक्रवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया। यातायात पुलिसकर्मी ने बताया कि कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले इकलौते राजमार्ग पर गुरूवार को हुए भूस्खलन के बाद रास्ते पर मलबा गिरने के कारण यातायात रोक दिया गया था। हल्के वाहन (एलएमवी) को श्रीनगर से जम्मू की ओर जाने की इजाजत दे दी गई है। पुलिस ने कहा कि यात्रियों को ले जाते एलएमवी वाहनों को सुबह 11 बजे काज़ीगुंड की तरफ से नवयुग सुरंग से होते हुए मैत्रा मार्ग से जाने की इजाजत दे दी गई है। वहीं मिनी बस, टैम्पो ट्रैवर्लस और अन्य भारी वाहन इस मार्ग से जाने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि मार्ग पर स्थित पुल इनके भार वहन करने की क्षमता वाले नहीं है। पुलिस से कहा कि भूस्खलन वाली जगह पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं इसलिए मेहर के रास्ते से आवाजाही नहीं हो सकती है। इस दौरान लगातार हो रही भारी बर्फबारी से मुगल सड़क, श्रीनगर-सोनमार्ग-गुमरी सड़क और किश्तवार-सिंथन सड़क को यातायात के लिए बंद कर रखा है।

सियासी मियार की रिपोर्ट