मुंबई के अंटाप हिल में 16 करोड़ के मादक पदार्थ सहित तीन गिरफ्तार…

मुंबई, 14 जनवरी । मुंबई के अंटाप हिल इलाके में पुलिस ने 16 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन तीनों से पुलिस टीम पूछताछ कर माफिया तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के अधिकारी पंढरीनाथ पाटिल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि अंटाप हिल में ड्रग पेडलरों के आने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर पुलिस अंटाप हिल पर निगरानी कर रही थी। बताया गया कि तीन संदिग्ध लोग अंटाल हिल पर पहुंचे तभी पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। तीनों की तलाशी लेने पर इनके पास से 16 किलोग्राम 100 ग्राम हेरोईन बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने इमरान इकबाल जलोरी (42), अहमद हमीद खान (40) और असीफ अली अरब को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों की निशानदेही पर पुलिस अन्य क्षेत्रों में छानबीन कर रही है। पाटिल ने बताया कि पुलिस इस मामले में मुख्य ड्रग माफिया को तलाश कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal