सड़क हादसा : सपा विधायक ने मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी दिये जाने की उठाई मांग…

कानपुर, 31 जनवरी रेलबाजार थाना क्षेत्र में रविवार की देररात हुए सड़क हादसे में छह लोगों की जान चली गई थी। इसको लेकर आर्यनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेयी ने सोमवार को मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग उठाई है।
इसको लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भी जारी कर दिया है।
सरकारी इलेक्ट्रिक बस से बीती रात सड़क हादसा हो गया था। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग अभी भी अस्पताल में जीवन मौत से संघर्ष कर रहे हैं। सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने सभी मृतकों के परिवार को सांत्वना दी। साथ ही परिवार के सामने ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं कमिश्नर कानपुर मंडल से फोन पर बात करके मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने और घायलों के उचित इलाज के साथ उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग को रखा।
कमिश्नर से बात करके इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी चिट्ठी जारी की। प्रशासन मृतकों को पांच लाख रुपये का मुआवजा एवं घायलों को 30 हजार रुपये देने को प्रशासन तैयार हुआ तब विधायक मौके स्थल से रवाना हुए।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal