एपीसीसी अध्यक्ष की उपस्थित में बीपीएफ एवं यूपीपीएल के 40 नेता कांग्रेस में शामिल…

कोकराझार (असम), । कोकराझार जिला कांग्रेस मुख्यालय में आज आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों के स्थानीय नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये।
असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन बोरा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में कोकराझार के विभिन्न क्षेत्रों से बीपीएफ और यूपीपीएल के करीबन 40 स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ताओं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
एपीसीसी अध्यक्ष बोरा ने पार्टी में शामिल होने होने वाले सभी नये सदस्यों का स्वागत असमिया गमछा पहनाकर किया। सभी सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसे आपसी समझबूझ से समाधान करें। आज की सभा में गर्जन मुसाहारी के साथ-साथ कोकराझार जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal