ओटावा पुलिस ने ‘फ्रीडम कॉन्वॉय’ के दौरान सात लोगों को किया गिरफ्तार…

ओटावा, 07 फरवरी । कनाडा की राजधानी ओटावा में रविवार को ‘फ्रीडम कॉन्वॉय’ प्रदर्शनों के दौरान सात लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कई वाहन और ईंधन जब्त किये गये। पुलिस ने सोमवार को एक बयान में बताया कि रविवार सुबह एक व्यक्ति को निषिद्ध होने के बावजूद वाहन चलाने के लिए जबकि एक अन्य व्यक्ति को ‘पुराने शहर में कारोबारी संपत्ति के नुकसान से संबंधित उपद्रव’ के लिए गिरफ्तार किया गया। दिन में बाद में पांच और लोगों को उपद्रवों के लिए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने कहा, “कई वाहन और ईंधन जब्त किये गये हैं तथा विभिन्न उल्लंघनों के लिए वाहन चालकों को 100 से अधिक टिकट जारी किये गये हैं। कन्फेडरेशन पार्क को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है और बाड़ लगा दी गई है।”
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन से संबंधित 60 से अधिक आपराधिक जांच चल रही है। वे मुख्य रूप से उपद्रव, चोरी, नफरत पर आधारित अपराध और संपत्ति के नुकसान के लिए हैं।
इससे पहले रविवार को, ओटावा पुलिस ने ट्विटर पर चेतावनी दी थी कि प्रदर्शनकारियों को ईंधन जैसी भौतिक सहायता देने का प्रयास करने वालों को गिरफ्तार किया जा सकता है।
ओटावा के मेयर जिम वॉटसन ने रविवार को शहर में आपातकाल की घोषणा कर दी, सीएफआरए रेडियो को बताया कि शहर में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण से बाहर है।
कनाडा में कोराेना उपायों के खिलाफ विरोध की वर्तमान लहर जनवरी के अंत में शुरू हुई, जब हजारों ट्रक और अन्य प्रदर्शनकारी अमेरिका-कनाडा सीमा पार करने वाले ट्रक चालकों के लिए वैक्सीन अनिवार्य किये जाने का कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए ओटावा में एकत्र हुए। कथित ‘फ्रीडम कॉन्वॉय’ प्रदर्शन आम तौर पर शांतिपूर्ण रहे हैं।
शुक्रवार को कनाडा के ओंटारियो प्रांत के प्रीमियर डग फोर्ड ने ओटावा में प्रदर्शनों को ‘पेशा’ कारार देते हुए लोगों से इसे समाप्त करने का आग्रह किया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal