लखीमपुर खीरी हिंसाः मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को मिली जमानत…

लखनऊ, 10 फरवरी । इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने गुरुवार को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा को जमानत दे दी। हाई कोर्ट ने 18 जनवरी को जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।
आशीष, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं।
लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया इलाके में पिछले साल तीन अक्टूबर को किसानों ने अजय मिश्रा का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी किसानों के हुजुम में घुस गयी, जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इससे किसान उग्र हो गये थे और हिंसा भड़क गयी। इसमें एक पत्रकार समेत चार की मौत हो गयी थी। इस मामले में आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
लखीमपुर खीरी हिंसा को एसआईटी ने सोची-समझी साजिश बताया था। जांच अधिकारी ने आरोपितों के खिलाफ धाराएं बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। कोर्ट ने ये अर्जी स्वीकार कर ली थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal