शराब में 35 फीसदी तक डिस्काउंट के बाद इतना सस्ता हुआ दाम, एयरपोर्ट में भी मिलेगी देशी-विदेशी ब्रांड्स की शराब...

नई दिल्ली, 11 फरवरी । शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। देश की राजधानी दिल्ली में शराब के दाम में भारी कटौती हुई है। दाम में कमी नई पॉलिसी आने से हुई है। इसके साथ ही दुकानदारों को भी फायदा पहले से ज्यादा होगा।
दरअसल, बड़ी संख्या में दिल्ली वाले पास के जिलों जैसे फरीदाबाद और गुरुग्राम (हरियाणा) जाकर शराब खरीदते हैं जो सस्ती होती थी। नई पॉलिसी आने से स्टोर मालिक के लिए MRP पर डिस्काउंट देने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली में कुछ दुकानों पर कुछ चुनिंदा ब्रांड्स पर 35 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके साथ ही अब हवाई सफर करने वालों को भी डोमेस्टिक रूट पर यात्रा करते समय भी दिल्ली एयरपोर्ट पर डिस्काउंट रेट में प्रीमियम शराब खरीद सकेंगे। अगले कुछ दिनों में शराब की छह दुकानें तीन टर्मिनलों पर खुल सकती हैं।
एक अधिकारी ने कहा, ‘एयरपोर्ट बेहतरीन जगहों में से एक है जहां प्रीमियम और मंहगे ब्रांड्स की शराब बेची जा सकती है। चूंकि डिस्काउंट के बाद दिल्ली में एल्कोहल अब सस्ता है, ऐसे में ग्रुरुग्राम या दूसरे शहरों में जाने वाले लोग यहीं पर शराब खरीद सकेंगे।’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal