अमेरिकी नागरिकों की जानकारी एकत्र करने के लिए सीआईए के पास गुप्त कार्यक्रम : सीनेटर…

वाशिंगटन, 11 फरवरी । अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट की खुफिया मामलों की समिति के दो डेमोक्रेट सदस्यों ने दावा किया है कि देश की खुफिया एजेंसी सीआईए के पास गुप्त और अप्रकाशित डेटा का संग्रह है, जिसमें अमेरिकी नागरिकों की जानकारी भी शामिल है।
सीनेट के दोनों सदस्यों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से चल रहे सीआईए के गुप्त कार्यक्रम को लोगों और संसद से छिपाकर रखा गया।
ओरेगन राज्य से सीनेटर रॉन विडेन और न्यू मेक्सिको से सीनेटर मार्टिन हेनरिच ने शीर्ष खुफिया अधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम की और अधिक जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की थी।
यह पत्र अप्रैल 2021 में लिखा गया था, जिसका एक बड़ा हिस्सा बृहस्पतिवार को सार्वजनिक किया गया, लेकिन सीआईए द्वारा जारी दस्तावेजों को हटा दिया गया।
विडेन और हेनरिच ने कहा, ‘‘कांग्रेस (संसद) और जनता का मानना है कि कानूनी ढांचे से परे जाकर यह कार्यक्रम चलाया गया।’’
गौरतलब है कि सीआईए और नेशनल सिक्युरिटी एजेंसी का एक विदेशी मिशन है और आम तौर पर उसे अमेरिकियों या अमेरिकी कारोबार की जांच से निषिद्ध किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal