Wednesday , January 15 2025

उत्तर प्रदेश में 14 से पूरी क्षमता से खुलेंगे दफ्तर और शिक्षण संस्थान…

उत्तर प्रदेश में 14 से पूरी क्षमता से खुलेंगे दफ्तर और शिक्षण संस्थान…

लखनऊ, 12 फरवरी। उत्तर प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तर और शिक्षण संस्थान 14 फरवरी से पूरी क्षमता से खुलेंगे। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। मास्क, सेनिटाइजेशन और दो गज की दूरी अनिवार्य होगा।

अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने इस आशय के आदेश सभी विभागों को जारी किए हैं।

आदेश में संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर कार्यालयों में भीड़भाड़ न होने की अपेक्षा की गई है। आदेश के मुताबिक अधीनस्थ कार्यालय, स्थानीय निकाय, निगमों में भी यही व्यवस्था रहेगी। संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में कार्यालय को बंद करने अथवा उपस्थिति के संबंध में जिला प्रशासन निर्णय अपने स्तर पर ले सकता है।

इससे पहले सरकार ने पहले चरण में कक्षा 09 से 12 तक के स्कूल खोलने के आदेश जारी किए थे। अब छोटे बच्चे भी सोमवार से स्कूल जा सकेंगे।

सियासी मियार की रिपोर्ट