Saturday , September 21 2024

देश की हर तहसील में होगी संघ की शाखा : डॉ. मनमोहन वैद्य…

देश की हर तहसील में होगी संघ की शाखा : डॉ. मनमोहन वैद्य…

अहमदाबाद, 11 मार्च। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने बताया कि, 2025 में संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। संघ के शतक वर्ष के पहले देश की हर तहसील और मंडल तक शाखा प्रारंभ करने का लक्ष्य है। बतौर वैद्य अगले दो वर्षों में योजनाबद्ध तरीके से शाखाओं के विस्तार को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

अहमदाबाद स्थित कर्णावती में शुक्रवार को संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक प्रारंभ हुई। प्रतिनिधि सभा की यह बैठक रविवार 13 मार्च तक जारी रहेगी। सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबले ने भारत माता का पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य और अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की। डॉ. वैद्य ने बताया कि इसबार प्रतिनिधि सभा में 1248 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। पूजनीय सरसंघचालक जी के मार्गदर्शन में सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबाले बैठक का संचालन करेंगे। बैठक में चयनित प्रतिनिधि, प्रान्त संघचालक, प्रान्त कार्यवाह एवं विविध संगठनों के प्रतिनिधि अपेक्षित रहते हैं। इसबार 36 संगठनों के संगठन मंत्री एवं प्रतिनिधि गुजरात पहुंचे हैं।

सहसरकार्यवाह ने बताया कि आगामी 2025 में संघ की स्थापना को 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर अपने-अपने प्रांतों में जो योजना बनाई गई है, उसका निवेदन एवं चर्चा इस बैठक में होगी। संघ कार्य के संख्यात्मक आंकड़े प्रान्त अनुसार प्रस्तुत किये जाएंगे। संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ कार्य एक लाख स्थानों तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वैद्य ने बाताया कि देश में 6 हजार 556 तहसील हैं। इनमें से 84 प्रतिशत स्थानों पर संघ की शाखाएं लगती हैं। वहीं, मंडलों तक भी संघ पहुंचा है।

मनमोहन वैद्य ने बताया कि अगले दो वर्षो में देश की सभी तहसील और मंडलों तक संघ कार्य ले जाने की योजना है। बतौर वैद्य देश में चल रही शाखाओं में 61 प्रतिशत युवा और 39 प्रतिशत वयस्क स्वयंसेवक हैं। वहीं, ऑनलाइन तरीके से प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख युवा संघ से जुड रहे हैं।

सियासी मीयार की रिपोर्ट