चीन में फिर कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 3,393 नये मामले सामने आये…

बीजिंग, 13 मार्च। चीन में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,393 नये मामले दर्ज किये गए हैं, जो पिछले दो वर्ष में सबसे अधिक एकदिवसीय मामले हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने इसकी जानकारी दी है। यहां शनिवार को दर्ज हुए मामलों के मुकाबले नये मामलों की संख्या दोगुने से अधिक है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने शंघाई शहर में स्कूल बंद करा दिए हैं। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी हिस्से के कुछ शहरों में पूर्ण रूप से लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है। यहां इस वक्त अधिकतम 19 ऐसे प्रांत हैं, जहां कोरोना के नये स्वरूप ओमिक्रॉन और डेल्टा का कहर बरपा हुआ है। संबंधित अधिकारियों ने रविवार को बताया कि जिलिन शहर में आंशिक रूप से लॉकडाउन घोषित किये जाने के साथ ही आस-पड़ोस के सैकड़ों इलाके पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। आज से दो साल पहले चीन में ही सबसे पहले कोरोना संक्रमण के होने का पता चला था, हालांकि इसके बाद यहां श्जीरो-कोविडश् नीति का पालन किया गया, जिसके मद्देनजर यातायात प्रतिबंध, लॉकडाउन की घोषणा और टेस्टिंग में वृद्धि करना जैसे उपाय शामिल किए गए थे। मामलों की संख्या में हुई हालिया बढ़ोतरी के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए मुख्य रूप से बेहद संक्रामक ओमिक्रॉन वेरिएंट और लक्षणविहीन मरीज जिम्मेदार हैं, जिससे शुरुआती चरणों में ओमिक्रॉन के फैलने का पता सही से नहीं लग पाया। नब्बे लाख की आबादी वाले चीन के चांगचून शहर में शुक्रवार से लॉकडाउन लागू कर दिया है। इसके अलावा, जिलिन क्षेत्र के ही शिपिंग और दूनहुआ जैसे छोटे शहरों में भी गुरुवार और शुक्रवार से लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। स्थानीय अधिकारियों ने रूस और उत्तर कोरिया की सीमा से घिरे हंचुन शहर में भी एक मार्च से लॉकडाउन लागू होने की सूचना दी है। शहर में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तीन अस्थायी अस्पताल भी बनाए गए हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal