बजट सत्र में समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर काम करेगी कांग्रेस, जनहित के मुद्दे उठाएगी….

नई दिल्ली, 13 मार्च । कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रविवार को संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के लिए पार्टी की रणनीति पर चर्चा की और समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने का निर्णय किया। कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बैठक में शामिल नहीं थे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी खराब सेहत के चलते में बैठक में शिरकत नहीं कर सके।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा की। हम सत्र के दौरान जनहित से जुड़े अहम मुद्दों को उठाने के लिए समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ समन्वय में काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यू्क्रेन से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी, महंगाई, बेरोजगारी, कामगारों का मुद्दा, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का मुद्दा आदि उन मुद्दों में शामिल हैं, जिन्हें इस सत्र में उठाया जाएगा।’’ इस बैठक में आनंद शर्मा, जयराम रमेश, के सुरेश, मणिकम टैगोर और मनीष तिवारी आदि नेता शामिल हुए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी भी इसमें मौजूद नहीं थे। संसद के प्रत्येक सत्र से पहले कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होती है। बजट सत्र का दूसरा भाग सोमवार से शुरू हो रहा है और यह आठ अप्रैल तक चलेगा।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal