स्थिति का दुरुपयोग संरा मुख्यालयों की मेजबानी करने वाला अमेरिकाः रूस…

वाशिंगटन, 14 मार्च रूस ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालयों की मेजबानी करने वाले अमेरिका पर राजनीतिक लाभ के लिए अपनी स्थिति का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।
क्रेमलिन के एक अधिकारी ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के विशेष सैन्य अभियान के बीच यह बातें कही है। रूस के विदेश मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय संगठनों के विभाग के निदेशक पेट्र इलीचेव की यह टिप्पणी संरा में रूस के स्थायी मिशन के 12 राजनयिकों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों को अमेरिका से निष्कासित करने के बाद की है। अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए रूस पर पाबंदी लगाते हुए इन अधिकारियों को अमेरिका छोड़ने का निर्देश दिया था।
उन्होंने कहा, “अमेरिका संरा मुख्यालयों के मेजबान देश के रूप में एकतरफा राजनीतिक लाभ उठाने और अन्य देशों के मिशनों पर दबाव डालने के लिए अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर रहा है।”
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस तरह की कार्रवाइयों के जरिए मौलिक अंतरराष्ट्रीय कानूनी मानदंडों का उल्लंघन कर रहा है, जिसमें 1961 के राजनयिक संबंधों पर वियना सम्मेलन और 1963 के वाणिज्यिदूत संबधी संबंधों पर वियना सम्मेलन शामिल हैं।
उल्लेखनयी है कि अमेरिका ने रूसी राजदूत और उनके परिजन पर पाबंदी लगाते हुए सात मार्च तक अमेरिका छोड़ने का आदेश दिया था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal