Saturday , September 21 2024

शेयर बाजार हुआ गुलाबी, निवेशकों ने दो दिनों में कमाये 8.71 लाख करोड़…

शेयर बाजार हुआ गुलाबी, निवेशकों ने दो दिनों में कमाये 8.71 लाख करोड़…

मुंबई, 17 मार्च । होली के अवसर पर दो सत्रों में हुयी जबरदस्त लिवाली से घरेलू शेयर बाजार गुलाबी हो गया और इस दौरान निवेशकों ने 8.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमायी की। शेयर बाजार में आज भी 1.84 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1047.28 अंकों की बढ़त के साथ 57 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 57863.93 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 311.70 अंकों की तेजी के साथ 17286.05 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली देखी गयी जिससे बीएसई का मिडकैप 1.07 प्रतिशत बढ़कर 23824.61 अंक पर और स्मॉलकैप 1.10 प्रतिशत उठकर 27706.32 अंक पर रहा।

इस लिवाली से पिछले दो दिनों में शेयर बाजार 3.70 प्रतिशत की तेजी आ चुकी है जिससे निवेशकों को 8.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हुयी है। बीएसई का बाजार पूंजीकरण 15 मार्च को 25266630.06 लाख करोड़ रुपये था जो 16 मार्च को 4.56 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 25623508.46 लाख करोड़ रुपये पर और आज यह 414222:32 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 26037730.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह से दाे दिनों में निवेशकों ने 871100.72 करोड़ रुपये कमाये हैं।

बीएसई में शामिल समूहों में से आईटी 0.43 प्रतिशत और टेक 0.26 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूहों में तेजी रही जिसमें रियल्टी में सबसे अधिक 3.14 प्रतिशत और हेल्थकेयर में सबसे कम 0.89 प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई में कुल 3529 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 2099 गिरावट में और 1303 बढ़त में रहे जबकि 127 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजार लाल निशान में दिखे जबकि एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी रही। हांगकांग का हैंगसेंग 7.04 प्रतिशत, जापान का निक्केई 3.46 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.40 प्रतिशत की बढ़त में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.19 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.74 प्रतिशत टूट गया।

सियासी मीयार की रिपोर्ट