जीईएफ कैपिटल ने जुटाया 20 करोड़ डॉलर का वित्त…

मुंबई, 29 मार्च । जलवायु निवेश पर केंद्रित निजी इक्विटी फर्म जीईएफ कैपिटल पार्टनर्स ने अपने साउथ एशिया ग्रोथ फंड-2 के लिए करीब 20 करोड़ डॉलर का वित्त जुटाया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने यह राशि ब्रिटिश सीडीसी ग्रुप, आईएफसी और डच निवेश फर्म एफएमओ से जुटाया है। इनके अलावा यूरोपियन इंवेस्टमेंट बैंक, प्रोपार्को, स्वीडफंड, यूएस डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन और बीआईओ ने भी इस वित्तपोषण में योगदान दिया है।
जीईएफ कैपिटल का ग्रोथ फंड-2 दक्षिण एशिया में जलवायु संबंधी कारोबारों के लिए समर्पित है। इसका विशेष जोर भारत पर है।
जीईएफ कैपिटल के संस्थापक सदस्य एवं प्रबंध साझेदार राज पई ने कहा कि जलवायु वृद्धि निवेश के जरिेये न सिर्फ सकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव हासिल करने पर जोर है बल्कि सशक्त परिचालन एवं जोखिम कम करने का भी उद्देश्य है।
मार्च 2018 में गठित इस कंपनी के सह-संस्थापक श्रीधर नारायण ने कहा कि सिर्फ दक्षिण एशिया में ही जलवायु क्षेत्र में एक लाख करोड़ डॉलर से अधिक के निवेश अवसर मौजूद हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal