Saturday , September 21 2024

कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम, समाजवादी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- रोज महंगाई बम फोड़ रही भाजपा..

कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम, समाजवादी का मोदी सरकार पर हमला, बोले- रोज महंगाई बम फोड़ रही भाजपा..

लखनऊ, 01 अप्रैल । आज नए वित्तीय वर्ष यानी 1 अप्रैल 2022 से लोगों को महंगाई का जोरदार झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही देशभर में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 250 रुपये महंगा कर दिया गया है। 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से दिल्ली में 2253 रुपये का मिलेगा। वहीं नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स को भी एक दम बढ़ा दिया गया है। आज से टोल टैक्स में करीब 10 से 12 प्रतिशत की बढ़त की गई है। बढ़ती महंगाई पर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार पर हमलावर हैं। इसी क्रम में यूपी की विपक्षीय समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार सुबह अपने एक ट्वीट में लिखा, “दिन पर दिन बढ़ रही महंगाई की मार, अबकी बार बढ़े कमर्शियल सिलेंडर के दाम। आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर एक झटके में 250 रुपए हुआ महंगा, 2253 रुपए हुई कीमत। महंगाई कम कर जनता को राहत देने के बजाय, रोज महंगाई बम फोड़ रही है डबल इंजन भाजपा सरकार।” एक अन्य ट्वीट में समाजवादी मीडिया सेल ने लिखा, “व्यवसायिक सिलेंडर की मूल्यवृद्धि उन गरीब कमजोर और छात्रों, नौकरी, रोजगार, मजदूरी करने वाले लोगों के साथ भाजपा सरकार का अन्याय है जो घर से बाहर रहते हैं या किन्हीं कारणों वश घर पर भोजन नहीं खा पाते। अब ठेले, खोमचे, रेस्टोरेंट पर खाने के दाम बढ़ेंगे जिससे आम आदमी पर बोझ बढ़ेगा!”

सियासी मियार की रिपोर्ट