पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वप्न फाउंडेशन ने लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया..

कार्यक्रम में यूपी कैबिनेट के जल शक्ति मिनिस्टर स्वतंत्र देव सिंह भी रहे मौजूद..

रेंजर्स में से साराह ने एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया कि “अब नहीं तो कब हम नहीं तो कौन”..

लखनऊ:- 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वप्न फाउंडेशन ने लोगों को जागरूक करने का कार्यक्रम आयोजित किया,इस कार्यक्रम में उनके साथ यूपी कैबिनेट के जल शक्ति मिनिस्टर श्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में स्वप्न फाउंडेशन के इको रेंजर्स ने सफाई करी तथा अन्य लोगों को भी सफाई और ग्लोबल वॉर्मिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया ।इस कार्यक्रम में स्वप्न फाउंडेशन के रेंजर्स के साथ-साथ सिटी मोंटेसरी स्कूल और IMA इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में रेंजर्स में से साराह ने एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया कि “अब नहीं तो कब हम नहीं तो कौन” |
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal